फेसबुक पेज के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आज हम कुछ तारीख बताएंगे जिनसे काफी हद तक आपके पेज का फॉलोअर्स बढ़ सकता है, जैसा कि आप जानते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में अक्सर बदलाव होते रहते हैं 2023 में मैं कुछ नए तारीख आपके साथ शेयर करूंगा जो काफ़ी लोकप्रिय है, तो खास दिए गए टिप्स और ट्रिक्स को आप आज़मा सकते हैं ।
इसके लिए आपको निम्न दिशा निर्देशों का पालन करना पड़ेगा-
- Facebook group के अनुरूप पोस्ट करना -
- High Quality वाली सामग्री पोस्ट करना-
- Visual Post का उपयोग करें-
- Collaboration बनाये रखना-
- Contests और Giveaway का कार्यक्रम राखे-
- Facebook announcement का उपयोग करना-
- Contribution करना-
- Facebook followers के साथ जुड़े रहे-
- Facebook perceptivity का उपयोग करना-
- CTA (कॉल टू एक्शन) का उपयोग करें-
इन टॉपिक्स को और भी विस्तार पूर्वक जानिए-
1. Facebook group के अनुरूप पोस्ट करना -
आपने जो भी आला या समूह का नाम रखा है उसके अनुरूप पोस्ट किया और प्रयास किया कि समूह से सक्रिय रूप से जुड़ें रहें तथा अपना बहुमूल्य योगदान दें, आप यह भी कर सकते हैं कि एक बढ़िया सा कंटेंट बनाएं और दर्शकों का ध्यान अपने फेसबुक पेज की ओर करें करे.
2. High Quality वाली सामग्री पोस्ट करना-
अपने बनाए हुए पेज पर हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करना चाहिए जो लोगो को लगे की जानकारीपूर्ण और मनोरंजक हो जिसके लोग आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और शेयर करें जिसके आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे ।
3. Visual Post का उपयोग करें-
फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक अच्छा सा इमेज, ज्ञानवर्धक वीडियो, ऑडियो का उपयोग करें जो लोगो को आकर्षक लगे इसे तरह की पोस्ट अधिक शेयर करें जाने की संभावना रहती है ।
4. Collaboration बनाये रखना-
आपके फेसबुक पेज के लिए जरूरी है कि कुछ न कुछ ज्ञानवर्धक पोस्ट करते रहें, ताकि आपके फॉलोअर्स आपसे जुड़े रहें, जिस पेज की विजिबिलिटी बढ़े, मदद मिलेगी और लोगो का भरोसा भी बढ़ेगा ।
5. Contests और Giveaway का कार्यक्रम राखे-
फेसबुक पेज पर आप प्रतियोगिता कार्यक्रम रख सकते हैं तथा उपहार कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं, इसमें लोगो की रुचि बढ़ेगी और जो भाग लेंगे वो आपके पेज के पोस्ट को लाइक करेंगे और शेयर करेंगे, आपके फॉलोअर्स बढ़ने के मौके बनेंगे ।
6. Facebook announcement का उपयोग करना-
लक्षित विज्ञापन का इस्तमाल करें जिसे आप अपने आला के लोगो तक पाहुंच सकते हैं जो आपके लिए काफी फायदे मंद हो सकता है और लोगो को अपने फेसबुक पेज पर लाइक और शेयर करने पर विचार करें ।
7. Contribution करना-
अपने niche पर काम करने वाले अन्य प्रसिद्ध पेजों और influencers के साथ काम करें । आप एक दूसरे के प्रशंसकों को label औरcross-promotion करके apne runner के प्रशंसकों को बढ़ा सकते हैं ।
8. Facebook followers के साथ जुड़े रहे-
अपने फेसबुक पेज के साथ ज्यादा से ज्यादा कनेक्टेड रहें इनके साथ इंस्ट्रक्शन करें, इनके जो भी सवाल हैं उन्हें सॉल्व करें उनके कमेंट्स का जवाब दे, ऐसा करने से उनको आपके पेज के साथ स्ट्रॉन्ग बोंग स्टैपिट होने लगेगा ।
9. Facebook perceptivity का उपयोग करना-
Facebook perceptivity का उपयोग करके अपनी पेज की कार्यक्षमता को ट्रैक करें । Iisse aap पता लगा सकते हैं कि किस तरह का content सबसे अधिक पसंद किया जाता है और उसी तरह का content बना सकते हैं ।
10. CTA( कॉल टू एक्शन) का उपयोग करें-
आप अपने फेसबुक पेज पर सीटीए का उपयोग करें ताकि आपके और दर्शकों के बीच मेल मिल सके, उन्हें पोस्ट में एक प्यारा सा कमेंट करने को कहें, पोस्ट को टैग करें और शेयर करें के लिए कह सकते हैं ।
यह भी पढ़िए-
तो दोस्तों इस लेख में बस इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह article पसंद आया होगा, इस article को social media पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इसी प्रकार के knowledgeable लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में विजिट करते रहिये। Thankyou.

0 Comments