Main Menu

photo ko PDF file मे कैसे बदले ? Images to PDF converter ।

जैसा कि हम आपके साथ एक जानकारी share करने वाले हैं कि Photo ko PDF file मे कैसे बदले? हर व्यक्ति जो कुछ न कुछ जरुरी documents बनाने में लगे रहते हैं चाहे वो offline के द्वारा या online से, बहुत से लोग अपने photo को भी PDF file मे बनाना चाहते है ताकि वह documents के रुप मे दिखाई दे, इसके लिए आप किसी भी photo का उपयोग कर सकते है जो आपके काम का हो। 



Photo को PDF मे बदलना बहुत आसान होता जिसे हर कोई कर सकता है बस इसके लिए आपको एक application कि जरूरत होगी जिसकी help से आप बड़ी आसानी से photo को PDF file मे बदल सकते हैं

और वो भी कुछ मिनटो में ही, तो चलिए आपको उस  application के बारे में बताते है जिससे photo को pdf file मे बदला जाता है ।


दोस्तों उस app का नाम है Doc Sacaner जिसकी मदद से आप Photo से pdf मे change कर सकते हैं, देखा जाये तो इसका काम बहुत easy and safe है । इससे photo to pdf edit हर कोई कर सकता है।



Doc scanner क्या है? यह कैसे काम करता है ।

किसी भी फोटो को pdf मे बदलने के लिए कुछ ऐसी  application कि जरूरत पड़ती है, जो हमे photo को PDF मे बदल कर दे सके तो Doc Sacaner का यही काम है photo to pdf मे change करना। doc scanner का उपयोग करना बहुत सरल है तथा इसमे बहुत सारी editing tool option मे दिया गया रहता है । 

इसे कैसे करते है इसका use किस तरह से किया जाता है इसकी पुरी जानकारी नीचे देने वाले है ।



How do I convert an image to PDF? Image ko pdf banana.


1. किसी भी image को pdf मे बदलने के लिए सबसे पहले आपको google play store मे जाकर search करना है Doc sacaner , फिर इसे download कर ले।




2. इसके बाद Doc scanner को open कर ले आपके सामने उसका interface कुछ इस तरह दिखाई देने लगेगा। 




3. इसके बाद आपको gallery वाले option मे जाना होगा जो इस तरह से दिखेगा, इसमे camera का भी option रहता है तो आप दोनों का भी use कर सकते हो ।



4. Gallery वाले option पे click करने के बाद आपको  images show होने लगेगा, उसमे से जिस-जिस किसी का भी आप pdf file बनाना चाहते है उसे select कर ले।



5. Photo select करने के बाद आपको निचे के right corner पर Done वाला option दिखाई देगा उसे click कर दे ।



6. इसके बाद आपके सामने import successfuly दिखाई देता है, continue पे click कर दे।


  7. Continue पर click करने के बाद आपने जिस फोटो  को select किया है उसे crop ले।


 

8. Crop कर लेने के बाद निचे तीर का option दिखाई देता है उस पर click करे। 



9. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे options दिखाई देंगे जैसे- Crop rotate, color filter, adjust, rotate, erase tool, pictures, signature, watermark, text, highlights, doodle, copy, shapes etc. 

सभी tool का आप अपने हिसाब से use कर सकते हैं। 



10. यदी आपको select किया हुआ pictures सही लगे तो आप तीर वाले option पे click करके आगे बढ़ सकते हैं। यदी पसंद नही आता है तो आप उसे दिये गए tool कि मदद से edit कर सकते हैं ।



11. ऐसे ही सभी selected photo को बारी edit or crop कर सकते हैं । 



12.  आप चाहे तो PDF file का नाम भी दे सकते हैं। कूछ भी नाम दे सकते है। 



13. इसके बाद आपको photos पर long press या थोडी देर दबाये रखना है, ऐसा सभी फोटो पर करना है ।



14. इसके बाद आपको उपर मे Share वाला option दिखाई देने लगेगा उसे touch करे ।



15. Share as PDF को click करना है, फिर आपके सामने जिस किसी  sharing वाले site पर share कर सकते हैं या तो आप Save भी कर सकते हैं। 



Share as pdf के बाद आपको किसी भी एक sharing  option को selected कर ले, जिस पर से आप  share  करना चाहते है। 


ये भी पढ़ें- 


How To Convert EXE Files To APK For Android? 2023 हिंदी में

Instagram Threads क्या हैं l New Features l Full Guide Hindi Me l 2023



तो दोस्तों, आपको यह जानकारी कैसी लगी आप  हमे comment के जारीये बता सकते हैं, और इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे। Thankyou.



Post a Comment

0 Comments