Article लिखकर paise कमाना, अभी के दौर में आम बात हो चुका है हर कोई paise कमाना चाहता है। चाहे online हो या offline, कोई लिखकर पैसे कमाना चाहता है, तो कोई video बनाकर लेकिन हम आपको इस post में article लिखकर paise कैसे कमाते है, बताने वाले है और इसके लिए हम आपको कुछ article writing platform भी बताऐंगे जहां आप अपना लिखा हुआ article publish कर सकेंगे।
अगर आप भी आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो एकदम सही जगह पर आये हैं, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के Genuine तरीके के बारे में बतायेंगे जिसके द्वारा अनेक सारे लोग पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमाओगे.
![]() |
Table of contents-
- article writing किसे कहते है।
- article writing कैसे करें । Topic कहा से लाए।
- article writing के लिए best platform।
- article writing से कितना कमा सकते है।
1. Article writing किसे कहते है?
परिभाषा- article writing "किसी content का text रूप होता और जब हम इस text को लिखते है तो इसे ही article writing कहा जाता है"।
article writing एक तरह का writing skill होता है। जिसके माध्यम से हम लोगों तक जानकारियां उपलब्ध कराते है जो words के रूप में होता है article, आपको जिस भी टॉपिक या क्षेत्र के बारे में पता होता है, उसकी सही जानकारी रखते उस क्षेत्र में article writing कर सकते हैं और अपना लिखा हुआ article लोगों तक पहुंचा सकते है।
2.article writing कैसे करें। Topic कहा से लाए?
इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो इस प्रकार से है-
आप जिस language में आर्टिकल लिखेंगे उसका आपको अच्छा knowledge होना बहुत ज़रूरी है.
article लिखते वक्त आपको सही grammer का उपयोग करना आना चाहिए। किसी प्रकार का grammer mistake ना हो.
आपका article मे quality content होना चाहिए जिससे गूगल के सर्च इंजन में आ सके.
जिस topic में आप article लिखना चाहते हैं उस विषय में बेहतर नॉलेज होनी जरुरी है. यदी आपको topic पता नही तो आप internet में Search कर topic find कर सकते है। यह आपके लिए आसानी होगी.
article में सरल शब्दों का इस्तेमाल करें.
ताकि read करने वाले को पढ़ने और समझने मे आसानी हो.
कोशिश करे आपका आर्टिकल मीनिंगफुल हो और उसमे knowledgeable बाते लिखी हुई हो जिससे पढ़ने वाले को अच्छा और imformative लगे
आपको SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना आना चाहिए. जिसे लोग Search करते हो
या future में करे.
ध्यान रखे की एक complete article लिखें, आर्टिकल में आधी – अधूरी बातें ना लिखें.
article publish करने से पहले एक बार अपना लिखा हुआ article पढ़ लेना चाहिए ताकि कुछ misktake हो तो सुधार किया जा सके.
3. article writing के लिए best platform?
इस लेख में हम आपको सबसे अच्छे और कारगर platform के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप 100 प्रतिशत आर्टिकल publish कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
#1. Blogger या Wordpress
ब्लॉग बनायें और आर्टिकल लिखकर पैसे कमायें-
आज के समय में ब्लॉग बनाना बहुत आसान है आप Google के प्रोडक्ट Blogger पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं या फिर domain नाम और hosting खरीदकर WordPress पर Blog बना सकते हैं. एक ब्लॉग के लिए आपको SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखना होता है, जिससे कि आपका article गूगल में रैंक करें और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक लेकर आये.
खुद के ब्लॉग में article writing कर आप पहले दिन से ही पैसे तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन अगर आप निरंतर रूप से अपने Blog में आर्टिकल लिखेंगे तो एक दिन आप बहुत अच्छी कमाई करने लगेंगे।
#2. Fiverr
fiverr में account बनाए और पैसे कमायें-
Fiverr एक freelancing platform है जिसका आप सही से यूज करेंगे तो काफी अच्छी income बना सकते है। सबसे पहले इसमें आपको registration करना पड़ता है registered होने के बाद gig लगाना होता है जो आपका gig accept करता है उनके लिए आपको article लिखना होता है, जिसका आपको मोटा पैसा मिलता।
#3. Upwork
Upwork में account बनाए और पैसे कमायें-
यह भी freelancing platform है जो fiverr की तरह ही काम करता है इसमें भी आपको सबसे पहले इसमें आपको registration करना पड़ता है registered होने के बाद gig लगाना होता है gig लगाने के बाद जो भी आपका gig accept करता है उनके लिए आपको article लिखना होता है, जिसका आपको पैसा मिलता।
#4. Writerbay
Writerbay में account बनाए और पैसे कमायें-
Writerbay यह भी freelancing website है इसमें आपको essay writing करना रहता है, इसमें आपको सबसे पहले registration करना पड़ता है registered होने के बाद आपको एक qualification test देना होता है और इसे पास करना बहुत जरूरी है, एक essay sample, qualifications documents upload करना रहता है।
यदि इसमें आप select होते है तो दूसरे platform से भी ज्यादा कि कमाई कर सकते है।
#5. Medium
Mediumमें account बनाए और पैसे कमायें-
मीडियम एक article writing वाली वेबसाइट है, जिसने आपको लिखने के लिए पैसे दिए जाते हैं, इस वेबसाइट में आपको बहुत सी categories देखने को मिल जाते है, आपको जिस श्रेणी के बारे में पता है, उस विषय पर आप article लिख सकते है। मीडियम में आर्टिकल सबमिट करके आप अपने आर्टिकल पर व्यूज प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं। आपको प्रति 1000 पेज व्यू पर 3-5$ मिलते हैं जो काफी अच्छा है। इससे भी आप बेहतर इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
#6. Steemit
Steemit में account बनाए और पैसे कमायें-
स्टीमिट यह भी एक आर्टिकल राइटिंग वेबसाइट है, जिसमें आपको राइटिंग के लिए पैसे जाते हैं, इस वेबसाइट में काई तरह की कैटेगरीज आपको देखने को मिलती हैं, आपको जिस कैटेगरी के बारे में पता है, उस टॉपिक पर लिख सकते है। स्टीमिट पर आर्टिकल सबमिट करने पर आपके आर्टिकल में जितने व्यू आएंगे और दूसरों को पसंद आते हैं तो वे लोग आपको स्टीमेट मनी देते हैं यहां पैसे डोनेट किया जाता है। इसको भी आप इनकम का अच्छा स्रोत बना सकते है।
#7. Amazon Kindle E book
Amazon KDP में account बनाए और पैसे कमायें-
#6. Hubpages
Hubpages में account बनाए और पैसे कमायें-
Hubpages से काफी मोटा पैसा कमाया जा सकता है यह एक content writing website है जिसमें आपको article writing करना रहता है, इसमें आपको article publish करना पड़ता है जिसका Hubpages वाले review करते है, अगर सब कुछ सही होता है तो आपका article Hubpages के फ्रंट में show करता है। जितना view आपके article पर आता है उसका आपको पैसे मिलते है ।
4. article writing से कितना कमा सकते है?
ये भी पढ़ें-
Books Read karke पैसे कैसे कमाए ? new jankari hindi me 2023
Money Sms App Download । Sms Money Making App । Hindi Me।
तो दोस्तों इस लेख में बस इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह article पसंद आया होगा, इस article को social media पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इसी प्रकार के knowledgeable लेख पढने के लिए हमारे ब्लॉग में visit करते रहिये। Thankyou.

0 Comments