How can I grow my blogging career? अगर आपके भी मन में ऐसा question उठ रहा है तो हम आपको इस post में इसकी पूरी जानकारी आज देने वाले है कि, अपने blogging career को आगे कैसे ले जाये जिससे कि future मे हमे इसका बेहतर results देखने को मिले.
जैसे कि हमे पता है कि blogging एक ऐसा career opportunities होती है जिसमें आप बहुत आसानी से इसका लाभ ले सकते है और वो भी घर बैठे या part time ही करके , लेकिन देखा जाता है कि अक्सर लोगों के मन में यह question होता है कि how can grow my blogging career ? और इसे कैसे start करे? और अपने blogging career को कांहा तक ले जाया जा सकता हैं? यह काफी challenging हो जाता है एक beginners के लिए ।
Blogging मे किस तरह से start ले ।
दोस्तों , सबसे main point यही होता है कि आपको blogging में आने से पहले अपने mind set clear रखना होगा , हमे यह भी सोचना होगा कि हम blogging में क्यों जाये? या इससे हम आगे क्या कर सकते हैं ? बहुतो को हम देखते हैं कि YouTube या कुछ article कोो देखकर या पढकर, जिसमे पैसो कि बात ज्यादातर बताई जाती है कि इसमें आप महिनो मे सालो मे लाखो कमा सकते हैं तो यह गलत mind set है और beginners को ऐसा सोच नही रखना चाहिए।
और ऐसे mind set से आप blogging में अपना career नही बना पायेंगे ,इसलिए आप एक goal set कर ले कि ,इसमे मुझे क्या करना है और कैसे करना है ,एक strategy से काम करे ।
ज्यादातर blogger यह गलती करते है कि blogging मे अपना समय नही दे पाते और थोड़े हि दिन बात वो सोचने लग जाते है, हमे अब इसमे काम नहीं करना है क्योंकि उनमे धर्य नही होता वो जल्दी success देखते हैं लेकिन कोई भी चीज इतनी जल्दी कहा मिलती है आपको blog मे रूकना होता, समय देना होता है यदि आप इसमे समय देते हो तो बाद मे इसका फायदा भी जरूर मिलता है।
Blogging career के लिए mind set क्या होना चाहिए ।
Starting में अपने blogging career को grow करने के लिए आपका mind set clear होना चाहिए, सबके पहले आपको income पे न ध्यान देकर आपको अपने knowledge जो आपके पास है चाहे जिस field के बारे मे हो उसे आप अपने blog के माध्यम से लिखकर उन लोगों तक पहुंचाये, ज्यादा से ज्यादा लोगों के question के answer देने कि कोशिश मे रहे। आपको यह भी देखें कि लोग google में क्या search करते है उनके आप जवाब देने कि कोशिश करे , इसके अलावा आपको patience बनाये रखना बहुत जरूरी है ।
इससे आपको यह फायदा होगा की आप लोगों के जितने भी question के answer देते रहेंगे और वो answer लोगों को अच्छा लगेगा तो आपके blog पर ज्यादा visitors आने लगेंगे जिससे आपका blog famous और आपका blog grow करने लगेगा तथा आपका blogging career समय के साथ बेहतर होने लगेगा ।
Blog के लिए Niche select करना ।
जैसा कि किसी भी चीज को start करने से पहले आपको चाहिए रहता है कि उस चीज के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले रहे या आप एक blog Niche select कर सकते हैं जिसके बारे में आपको बेहतर जानकारी हो जिसमे आपकी पकड़ strong हो उस Niche पर आप blogging career start कर सकते हैं । इससे अपने blogging career को grow कर सकते है और आगे तक ले जा सकते है।
Niche blog से आपको यह भी होगा कि आप उस niche से एक अच्छा सा topic select कर अनगिनत article लिख सकते हैं और जिससे आपका focus और Interest बना रहेगा, साथ ही धीरे-धीरे आपको article लीखने में मजा भी आने लगेगा।
क्या blogspot वाले free domain से blogging start करना सही होगा ।
हम आपसे यह नही कहेंगे कि आप Blogspot से Blogging start न करे, यदि आपके पास पैसे नहीं है blogging start करने के लिए तो आप google के free वाले domain का use कर सकते हैं, कई लोग यह भी कहते है कि Blogspot वाले free domain पर article rank नहीं करता लेकिन ऐसा नहीं है google के Blogspot वाले free domain पर भी article rank होता है।
Blogspot से पेहले आप blogging सिखने पर जोर दे सकते है इसमे Adsense का भी approval मिल जाता है, लेकिन हम आपको यह कहेंगे कि जैसे ही आप blogging knowledge gain कर लेते हैं तो आपको custom domain लेना चाहिए इसे आप किसी third party से भी ले सकते है जेसे - .com , .in, .net etc.
इसके बाद आप income के लिए भी जा सकते है आपके लिए बेहतर रहेगा कि आप अपना website Wordpress पर sift कर ले ताकि आपको ज्यादा फ़ायदा मिल सके। जहां पर security भी ज्यादा मिले ।
ये भी पढ़ें-
Beginners Blog Post किस तरह का लिखे ? SEO Friendly Post
Blog kaise start Kare ? Blogging के लिए कौन सा platform सही है। Hindi Me।
तो दोस्तों, हमारा ये post आपको कैसा लगा और ऐसे ही blogging के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे जिससे आपको blogging कि सारी जानकारी मिल सके Thank you.
0 Comments