Main Menu

Blog kaise start Kare ? Blogging के लिए कौन सा platform सही है। Hindi Me।

इस post में, हम आपको सबसे popular blogging site के बारे मे और सबसे अच्छा blogging platform  कि चुनाव करने में मदद करेंगे। और आप कैसे एक अच्छा सा blog बना सकते है ।




बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कैसे चुनें ? 


यहां, हम आपके लिए लोकप्रिय blogging platform कि जानकारी देंगे, जिनकी मदद से आप यदि किसी विशेष field में रुचि रखते हैं, तो आप उस blogging platform का उपयोग करके अपना Article लिख सकते हैं । जैसे -


Wordpress

Blogger 

Tumblr

Medium 


इस पोस्ट मे हम आपको उन famous blogging or article platform के बारे ही जानकारी देंगे जो ज्यादातर  उपयोग मे आते है या उपयोग किये जाते हैं। 



Blogging करने के लिए आपका क्या उद्देश्य होना चाहिए ? 



किसी भी fields में आने से पहले, यह जान लेना जरूरी होता है कि आप blogging platform में क्या देख रहे हैं, आपका उददेश क्या है? और इसे कितने दूर तक ले जा पायेगे। 


एक शुरूआती stage में, आप एक ऐसा blogging platform चाहते हैं जिसको स्थापित करना आसान हो, जिसमें सीखने की अवस्था कम हो, और time कम लगे और इसके लिए किसी coding knowledge की जरूरत न पड़े 


आपको यह भी सोचना होगा कि आप किस तरह का  blog चाहते हैं , और future मे इसकी कितनी demand  होगी, अगर आप किसी अच्छे field के बारे मे  knowledge रखते हैं तो उसे ही आगे बढ़ाये उसी पर अपना post लिखे ।


जैसे-जैसे आपका ब्लॉग आगे बढ़ता जाता है, आप अपनी  sight का रूप बदलना चाहेंगे, और अपने बढ़ते visitors के लिए अधिक सुविधाएँ जोड़ सकते हैं। और अच्छी जानकारी उन तक दे सकते हैं, इसका सिधा मतलब है कि आपको blogging platform का चुनाव अच्छे से करना होगा। 


गलत platform के साथ शुरू करने से बाद में switch करना बहुत मुश्किल हो सकता है। क्योंकि आप बहुत दूर जा चुके रहते है और वहा से अगर आप मुडोगे तो काफी देर हो जायेगी इसलिए blogging platform का चुनाव सही से करे। 


भले ही आपके पास अभी पैसा नहीं है blogging करने के लिए या कोई योजना नहीं है, लेकिन आप  smart way  इसे तैयार कर सकते हैं, कुछ blogging platform free  भी होती है। 


इन सब का ध्यान में रखते हुए, शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा blogging platform का चुनाव करना जरुरी होता है। 


1. WordPress.com 




wordPress.com सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग और वेबसाइट प्लेटफार्म होता है, blogging कि शुरूआत करने के लिए ।


WordPress.com एक blog hosting सेवा है, जो automotive द्वारा पेश की गई है, जो WordPress.org के सह-संस्थापक Matt Mullenweg के द्वारा बनाई गई एक company है।


WordPress.com एक मूल blog hosting सेवा प्रदान करता है। हालाकि आपको hosting भी खरीदना पड़ता है, आप custom domain नाम, इसके अतिरिक्त  storage और अन्य premium services जैसे अतिरिक्त विकल्प खरीद सकते हैं, जो आपके लिए जरूरी होता है। 


आपको हम बता देते हैं कि Wordpress कि सुविधा 2005 मे शूरू की गई थी और इसको बड़े users तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया है , Wordpress.com उन users के लिए एक अच्छी blogging sight है जो कि self-hosted वर्डप्रेस की उन्नत सुविधाओं को नहीं चाहते हैं।



Advantages :

इसमें किसी प्रकार कि कोई set-up जरूरी नहीं है।

उपयोग में आसान और प्रबंधन के लिए भी आसान है। 

यदि आप WordPress.com के subdomain से शुरूआत करते हैं तो यह पूरी तरह से free होता है, आपकी free मे बनी हुई website का नाम कुछ इस तरह दिखता है जैसे :

 (https://example.wordpress.com)



Disadvantages :

अपनी sight को explore करने के लिए आपके पास सीमित विकल्प होते हैं, और इसके साथ ही आप अपने free वाले blog को custmise करने के लिए custom theam और plug-in का उपयोग नहीं कर सकते।

आप अपने ब्लॉग पर Ads नहीं चला सकते। इसके बजाय, WordPress.com आपके ads को आपकी free website पर दिखाता है, यदि आपके website वे पाते हैं कि आप उनकी सेवा की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं या कुछ गलत हो रहा है, तो WordPress.com आपके खाते को suspended कर सकता है ।


WordPress.com वाला account free होता है, लेकिन इसमें WordPress.com Ads. और branding नहीं होती है ।


Wordpress को Setup करने का coast :

WordPress.com (logo और Ads.) को अपनी website से हटाने के लिए आप $ 5-6/ monthly (बिल प्रति वर्ष) के लिए अपनी व्यक्तिगत योजना में upgrade कर सकते हैं। आपको इसमे एक custom domain भी मिलता है, जैसे ( www.yoursite.com)। etc. 


$ 6-7/ monthly (वार्षिक बिल) के लिए आप अतिरिक्त designing tool और अतिरिक्त storage प्राप्त कर सकते हैं, जो कि काफी अच्छा है ।


नाम मे एक समान होने के कारण, starting में अक्सर WordPress.com से शुरू करते हैं यह सोचकर कि वे शक्तिशाली WordPress.org सॉफ़्टवेयर प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन limitations को देखने के बाद, users अक्सर अपनी website पर अधिक availability और control के लिए WordPress.org पर चले जाते हैं। 



2. Blogger.com


Blog kaise start Kare ?  Blogging के लिए कौन सा  platform सही है। Hindi Me।



एक beginners के लिए ब्लॉगर बेस्ट blogging platform होता है, इसमे आप अपना पूरा समय दे सकते हैं कुछ सिखने के लिए ।


ब्लॉगर, Google द्वारा एक free blog सेवा होता है । यह गैर-तकनीक उपयोगकर्ताओं के लिए जो नये-नये होते है उनके लिए यह best होता है, blogger एक अपना blog बनाने का एक simple और आसान तरीका प्रदान करता है।



Blogger अस्तित्व में सबसे शुरुआती blogging platform में से एक है। इसको सबसे पहले Pyra Labs द्वारा सना 1999 मे launch किया गया था। बाद में 2003 में, Google ने ब्लॉगर को अपने कार्यकाल मे ले लिया और फिर से उसे एक नये रूप मे design किया जिसे आज हम जानते हैं, और उपयोग करते हैं। 



Advantages :

Blogger पर एक free blog शुरू करने के लिए आपको बस एक Google account बनाना रहता है, जिसे आप blog user के रुप में उपयोग कर सकते हैं।


दुसरे blog या website कि तुलना में, Blogger को चलाना और इस पर लेखन सिखना काफी आसान होता है। 


Blogger एक स्वतंत्र रुप है ,इसमे आप बिना कसी required technical skills के इस vebsite को चला सकते हैं और खुद ही बना सकते है साथ ही  उपयोग करने में काफी आसान और इसे manage करना भी आसान रहता है।


इसमे आपको Google से मजबूती तथा सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म और विश्वसनीयता का अतिरिक्त लाभ भी मिलता है। क्योंकि  google इसे खुद security देता है।



Disadvantages :

इसमे आप मूल blogging tools तक ही सीमित होते हैं, और इसमें आपका blog लोकप्रिय तो होगी। लेकिन, आप इसमे नई सुविधाएँ add नहीं कर सकते है। 


इसमे plug in,डिज़ाइन विकल्प सीमित होता हैं, इसमें कम templets ही उपलब्ध होते हैं। blogger के लिए अक्सर third party template का उपयोग किया जाता हैं।


Blogger में आपको बार-बार update करना पड़ता है, और यह ज़रूरी होता है।


इसमे नई सुविधाएँ नहीं मिलती हैं, जो आपको थोड़ा परेशानी में ला सकती है जो सुविधा Wordpress पर मिलती है। 


अगर आपने google कि policy को तोड़ Google आपके ब्लॉग को किसी भी समय suspend कर सकता है, या blogger ki services को पूरी तरह से रद्द भी कर सकता है।

 

कुछ blogger, blogspot से शुरू करते हैं क्योंकि यह free होता है, लेकिन अंततः जैसे ही उनका ब्लॉग बढ़ता है, वे अपनी वेबसाइट पर अधिक सुविधाओं और नियंत्रण पाने के लिए ब्लॉगर से Wordpress पर जाना पसंद करते है ।


How to access :

Blogger के लिए आपको free domain जैसे https://example.blogspot.com ब्लॉगर वाले site पर subdomain ही मिलता है। यदि आप एक custom domain का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको किसी third party से डोमेन register कर उसे खरीदना होगा। और आप चाहे तो उस domain को 1 साल , 6 महिने जैसे आपकी मर्जी हो उस तरह से खरीद सकते है। 



3.Tumbler 




अगर Tumblr कि बात कि जाये तो यह बाकी के blogging platform की तुलना में थोड़ा अलग है। 

यह एक social networking सुविधाओं वाला microblogging प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें अन्य ब्लॉगों का पालन करना, रीबॉग्लिंग, अंतर्निहित साझाकरण उपकरण, और बहुत कुछ शामिल होता हैं। 


Advantages :

आप इसमे एक प्रीमियम कस्टम डोमेन नाम भी जोड़ सकते हैं।


नही तो आप इस site के free वाले domain का भी use कर सकते हैं जैसे: Tumblr https://example.tumblr.com इस तरह से Tumblr subdomain के साथ यह निःशुल्क होता है। 


इसे stabilised करना और use करना बहुत आसान है।


यह एक एकीकृत social media sites  है तथा छोटा और सरल platform है लेखन के लिए।


Microblogging tool के रूप में, टम्बलर Image , blog वाले videos, जीआईएफ और ऑडियो फॉर्मेट को जल्दी से और काफी आसान बनाता है।



Disadvantages :

Tumblr के लिए कई theam उपलब्ध हैं, लेकिन वे अतिरिक्त सुविधाएँ नहीं दे सकते।क्योंकि Tumblr उन सुविधाओं के लिए एक limited set के साथ आता है जिन्हें आप अपने blog के बढ़ने पर नहीं बढ़ा सकते।


और अपने Tumblr ब्लॉग का backup लेना या उसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर transfer करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है 


Tumblr का उपयोग करने के लिए आप अपने Tumblr ब्लॉग के लिए एक कस्टम डोमेन का उपयोग कर सकते हैं, और खरीदने के लिए third party के theam और application भी available होता हैं।




4. Medium 




Medium, blog platform को 2012 में लॉन्च किया गया, मीडियम लेखकों, ब्लॉगर्स, पत्रकारों और विशेषज्ञों के लिए विकसित किया गया  है। यह सीमित social networking सुविधाओं के साथ एक आसानी से उपयोग किया जाने वाला blogging platform है।


Medium बहुत हद तक एक social networking sites की तरह काम करता है जहाँ आप अपना Acounts बना सकते हैं और अपने article प्रकाशित करना शुरू कर सकते हैं। सबसे पहले इसमे आपको sign-up करना पड़ता है, sign-up  करने के बाद, आपके पास इस तरह से एक profile सामने होगा: https://medium.com/@yourname। लेकिन इसमे आप अपना स्वयं के domain का उपयोग नहीं कर सकते।


Advantages :

Medium का उपयोग करना आसान है, जिसमें किसी तरह की setup करने कि जरूरत नहीं होती है और साथ ही इसमें coding knowledge की आवश्यकता नहीं है।


आप एक websites को design करने के बजाय केवल writing पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। और इस तरह का platform अपने writing skills को बढाने के लिए काफी अच्छा हैं 



Disadvantages :

इसमें Design or brand बनाने के मामले में सुविधाएँ बहुत सीमित हैं।


Medium आपके visitor जो आपके लेख को पढने आते है आप उनको खुद मार्गदर्शने देंगे, इसलिए आपके blog को खोने का अर्थ है आपके सभी visitors को खोना।


Medium platform  पर आप अपने स्वयं के domain नाम का उपयोग नहीं कर सकते। आपको इसमें एक profile page मिलेगा, जैसे कि :

https://medium.com/@yourname


इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि, पैसा कमाने के लिए आप अपने ads नहीं चला सकते।


Medium का उपयोग करना काफी आसान है और इसमें आपको freedom भी मिलता है। यह पहली बार आकर्षक लगता है,  इसमें money और control की कमी से अधिकांश लोग medium से Wordpress पर चले जाते हैं। 



तो दोस्तों, हमारा ये post आपको कैसा लगा और ऐसे ही  blogging के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे जिससे आपको blogging कि सारी जानकारी मिल सकेThank you. 


Post a Comment

0 Comments