क्या आप जानते है कि Organic Traffic किसे कहते है और blogging के लिए कितना मायने रखता है, Organic Traffic का मतलब सीधा सा है कि जो Traffic direct Google से आता है उसे Organic Traffic कहा जाता है ।अर्थात जो users अपने Quarries or Questions google पर search करने के बाद उसका search किया हुआ Quarries आपके Blog Post (article) पर show होता है तो वह user उस पर click करके आपके blog पर आ जाता है तो यह एक तरह का organic traffic होता है ।
इस तरह का Traffic आपके blog पर तभी आने लगता है जब आप उन users के मिलते-जुलते Quarries or Questions (Topic) लिखे रहते हो। अगर users के मतलब के Topics पर post लिखा हो तो Google से Traffic मिलना निश्चित है, आपको मिलेगा ही मिलेगा ।
Related Content -
Organic Traffic कैसे लाये (Method) -
Blog के लिए कितना मायने रखता है -
क्या Google से Traffic मिलना आसान है -
Organic Traffic के फायदे -
Organic Traffic कैसे लाये (Method) -
यह बहुत Challenging हो जाता है कि अपने Blog post पर Google से Traffic कैसे लाये और क्या यह मुमकिन है, तो जी हां ऐसा हो सकता है।
1. Proper keyword researches (Topics) -
जैसा कि जब भी आप किसी Topic पर blog लिखते है तो उससे पहले आप keyword research करते होंगे, क्योंकि blog post लिखने के लिए एक proper keyword research करना बेहद जरूरी होता है यदि आप ऐसा करते है तो यकीनन आपके blog post पर Google से Traffic जरूर आयेगा।
यदि कोई यूजर google पर अपना कोई भी Quarries (or) Questions search करता है तो उसको, उसके question के हिसाब से Topic दिखाई देने लगता है या उसके सामने बहुत सारे blog Article दिखाई देने लगता है तब वह यूजर अपने search किये गये Question हिसाब से उसको Article मिलता है तो उस पर click कर देता है जिससे वह Google से directly उस Blog पर पहुंच जाता है ।
2. User Friendly Post -
User Friendly post कहने का मतलब है कि आपको उन users के मतलब कि article लिखना होगा जिसे वे लोग (users) google पर search करते है। इसके लिए आप tools का उपयोग कर सकते हैं जो आपको keyword find करने मदद करेगा।
इनमे से कुछ tools paid होते है तो कुछ free होते है Paid tools - ahrf, semrus, uber suggest, etc
Free tools - google keyword planner, keyword finder, keyword.io support, etc.
तो आप इन free or paid tool कि मदद से अपने लिए एक और अपने blog post के लिए keyword research कर सकते हैं जिस आपको google से traffic लाने में आसानी हो ।
3. Rank the blog-post in google top 10 pages -
अगर आपका post google के top 10 pages पर rank करता है तो इससे आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic आने कि संभावना बढ़ जाती है। अगर आपका पोस्ट google के top position में रहता है तो आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा यूजर आयेंगे।
Blog के लिए कितना मायने रखता है -
अगर एक real traffic जो आपको google से मिलता है तो क्या ही कहने, हर कोई चाहता है कि उसके blog post पे Genuine traffic google से मिले और वो भरपूर मात्रा मे। यह एक blogger के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है ।
यदि आपके में Google से traffic आ रहा है तो आपको अपने blog post को किसी अन्य social media site पर share करने कि जरूरत नही पड़ती या किसी अन्य स्रोत से traffic लेने की कोई जरूरत नही होता।
Google से traffic आने से आपके Adsense पर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं रहता, क्योंकि google के पास आपके traffic sources कि पुरी लेखा-जोखा रहता है। अगर आपके blog पर google को कुछ invalid activities मिलता है तो google आपके blog पर ads Limite लगा देता है। तो आपके लिए यही बेहतर है कि आपके Blog पर google से ही traffic आये।
क्या google से traffic मिलना आसान है -
"क्या google से traffic मिलना आसान है" अगर देखा जाये तो जी नहीं, क्योंकि इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ सकता है आपके Blog पर google से trafic आने मे समय भी लग सकता है ( week, months,years) और कितना समय लग सकता है वो आपके content और keyword research तथा इसके अलावा आपके thinking पर भी निर्भर करता है।
यदि आप google से traffic लेना चाहते हैं तो आपके content मे वो गहराई होना चाहिए, साथ ही यूजर demand के अनुसार आपका article होना चाहिए। इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा।
Google से (Organic) traffic आने के फायदे -
यदि Google से traffic आपके blog पर आ रहे हैं तो इससे आपको जरूर फायदा होगा -
1. यदि आपके blog पर google से traffic या यूजर आ रहा है तो यह आपके लिए सोने पे सोहागा है, क्योंकि इससे आप अपने blog post को ज्यादा share करने की ज़रुरत नहीं पड़ती।
2. इससे Add लिमीट का खतरा कम रहता है, क्योंकि google के पास भी आपके traffic sources की पूरी जानकारी होता है, कि कौन सी पेस्ट पर काहा से traffic आ रहा है।
3. यदि google से traffic आता है तो इससे आपके blog पर बाहर कि country से भी visitor आने लगते हैं । जिससे आपके blog पर अच्छा-खासा impression देखने को मिलता है ।
4. Google से traffic आने से आपका Blog बहुत जल्द ही famous होने लगेगा । visitors आने लगेंगे और जिससे आगे के लिए आपको blog post लिखने के लिए encourage भी मिलने लगेगा।
क्या हमारा यह अनुभव पूर्ण जानकारी अच्छी लगी । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे दूसरों के साथ साझा करना न भूलें। यदि आपके पास इसके बारे में कोई प्रश्न हैं। नि: संकोच प्रश्न पूछिए। आप लोगों के comment का इंतजार रहेगा हमे ।
0 Comments