Main Menu

Watsaapp पर who can message me वाला option क्यों नही होता है ?

क्या आप जानते है कि whatsapp पर who can message me का option क्यों नही होता , बहुत से लोगों को उनके मन मे सायद ही ऐसा सवाल आया होगा।अगर आया होगा तो हम इसकी जानकारी आपको देंगे कि क्यों ऐसा option नही होता है।


दोस्तों, कई whatsapp users ऐसे भी होते है कि वो चाहते है कि हमारे पास कोई unknown message ना आये या मेरे whatsapp contact list मे जिसका number save है वही लोग message करे । लेकिन आपको मेरी यह जानकरी बहुत अटपटी सी लग रही होगी कि सच में ऐसा हो सकता है या किया जा सकता है, तो चलिये इसके बारे में और details से समझते है कि ऐसा होगा की नहीं या किया जा सकता है कि नही। 



Watsaapp पर who can message me वाला option नही होने का कारण।


जैसा कि, हर एक company को उसे build  करने के पीछे और उसे चलाने के पीछे अपना अपना एक मक़सद होता कि कैसे उसे user friendly बनाया जाए उसे आगे के लिए grow करे ताकि जो company है वह आगे चल सके। और यह सब गहरी चिंतन के साथ बनाया जाता है ।


अगर whatsapp पर who can message me का option नही है तो इसका कारण आप बहुत आसानी से समझ सकते है ऐसा क्यों नही होता है अगर whatsapp  पे who can message me का option दिया जाता तो कुछ परेशानी का सामना सायद आपको face करना पड़ जाता जो कि इस प्रकार से है  -


  • अगर whatsapp पर ऐसा option दिया रहता तो। दिक्कत यह आती कि आपके मे कोई भी message send नही कर पाता । जिससे other person के द्वारा भेजा गया कोई भी important message आपको मील नहीं पायेगा। 

  •  कोई भी जरुरी सूचना जो आप तक पहुंचना होता है किसी friends के द्वारा तो यह सब miss हो सकता है । और आप उस विषय से वंचित रह जाएंगे। 


  • इस तरह के option होने से उजर को नुकसान ही होगा हालाकि यह आपके उपर depends करगे कि आप उस  option को active करके या on करके चलाने वाले है या नही। 


  •  इस तरह के option generally नही रखा जाता जैसे कि आप अपने whatsapp पर देखते ही होंगे और एक हद-तक यह सही भी है इसका ना होना । 


  • इससे स्कूल या कॉलेज या और कुछ जो भी आप कर  online तरीके से तो यह जानकारी आपके पास नही पहुंच पायेगा और इससे आपको हानि ही होगी। 




तो दोस्तों,  हमारी यह छोटी सी जानकारी आपको कैसी लगी हमे comment करके बताए और इस post को अपने friends लोगों को share जरूर करे ताकि यह जानकरी उन तक पहुंच सके। 




Post a Comment

0 Comments