आज हम आपको बताने वाले है कि अगर आपके "Mobile कि internal Storage full हो जाये तो Kya kare" और इसका solutions क्या है जिसे सुलझाया जाये। Mobile कि internal Storage full हो जाती है तो, हमारे सामने कई सारी समस्या पैदा हो जाती जैसे - mobile Hang , slow start, touch not working properly ,etc. तो इन सबसे कैसे बचा जाये इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे With Solutions के साथ
इस post कि कुछ मुद्दे या main point -
1. Internal storage क्या है -
2. Phone storage full क्यों हो जाता है -
3. Storage कैसे खाली करें -
4. Storage setting कैसे करे -
Internal storage क्या है -
आपको पता ही होगा कि mobile phone मे पहले से ही एक storage दिया रहता है जिसमे सारे used किये हुए data (pictures, video, document, etc) store होने लगता है , तो जहां पर ये सब store होता है उसे ही internal storage कहते हैं ।
जब आप अपने mobile phone पर online या offline कार्य करते हैं तो उन सब का data आपके फोन storage मे आने लगता है या store होने लगता है जैसे - किसी ने कुछ document, photo, etc send किया हुआ रहता है तो वह सब यही phone storage मे जमा होने लगता है ।
हर mobile phone मे एक अलग-अलग internal storage दिया हुआ रहता है , ज्यादा महंगी वाली mobile phone मे ज्यादा internal storage होता है, जैसे - 2gb, 4gb, 8gb, 16gb, 32gb, etc. यह सब Mobile के price के हिसाब से रहता है ।
Phone storage full क्यों हो जाता है -
Mobile phone कि storage full हो जाना यह हर mobile phone कि एक Common सी problem है, आप जितना भी अपने mobile phone को use करेंगे चाहे आप online उपयोग करे या offline , phone storage मे कुछ ना कुछ store हो ही जाता है क्योंकि यह अपने आप ही हो जाता है, जैसे-जैसे आप अपने फोन को ज्यादा uses मे लायेंगें वैसे ही phone storage और full होता जायेगा।
Phone storage full होने का कारण यह भी है कि आप जितने भी social media (site) का उपयोग करते है उसका सभी data, (photo, video, document, etc.) phone storage मे जमा होते जाता है और इसके साथ ही कुछ unusual files भी internal storage पर save हो जाता है ।
Storage कैसे खाली करें -
phone कि internal Storage को खाली करने के लिए आप उसमे से unusual save हुए files, document, video, pictures को बारी बारी से delete कर सकते हैं जो आपके काम का नही है उसे आप delete कर दे क्योंकि ऐसे भी कुछ files भी होती है जो किसी काम की नही होती आप उन्हें delete कर दे।
कुछ ऐसी Apps भी होती है जो आपके mobile phone मे रहती तो लेकिन आप उसका used नही कर रहे होते है या by chance ही use करते है तो इसे आप delete सकते हैं, अगर ज्यादा जरूरी ना हो तो ।
Pictures (photos) भी आपके mobile कि storage को खाती रहती है, जो आपको पसंद है उसे आप रख ले बाकी जो फिजूल की है उसे delete कर दे, कुछ ऐसी भी pictures होती है जो social media groups के द्वारा से आ जाती है ।
Files भी होती है जो आपके mobile phone कि storage storage को धीरे-धीरे कम करती रहती है इसमे कुछ documents, PDF files etc हो सकते हैं, इसी मे एक (Cache) जैसा file भी बन जाता है इसे तो आप delete ही कर दे क्योंकि इसका कोई काम ही नही होता ।
Storage setting कैसे करे -
सभी mobile phone मे storage setting का option दिया रहता है चाहे keypads हो या touch phone , आपको mobile की storage setting करने के लिए सबसे पहले अपने mobile phone कि setting के option पे जाये ।
Mor setting वाले options पे touch करे इसके बाद आपको application वाले option को touch करे , जिसमे आपको बहुत सारे installed application show होने लगेंगे, किसी एक apps पर touch करे storage के options को टच करने पर आपके सामने clear data और clear cache का option दिखाई देगा ।
आप चाहे तो दोनों को clear कर सकते हैं है, लेकिन आपके लिए बेहतर रहेगा कि आप clear cache पर click कर दे । इससे आपके phone की storage कुछ space खाली हो जायेगी । इसी तरह बारी बारी से सभी application को check कर सकते हैं ।
आपके पास एक और options होता है Ram and Storage Space का इसपे click करने पर आपके सामने mobile phone कि सारी storage की जानकारी दिखाई देने लगती है (total Space, available space) इसके नीचे जाने पर "manage storage space" show होने लगेगा touch करे फिर आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देने लगेगा इसमे से आप " empty trash "'Cache junk' पर one touch to cleanup कर दे ।तथा duplicate file हैं तो delete कर दे
इसके अलावा इसमे जितने भी सारे application जो run कर रहे आप उन्हें एक-एक करके storage कि सारी जानकारी ले सकते है और यदि जो भी app आपके mobile phone storage को खा रही हो तो उसे clean कर दे ।
नोट : (application को delete करने से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप ऐसा करने के लिए तैयार है, क्योंकि ऐसा करने से application मे जितनी भी जानकारी data होती वो मिट जाती है। उस app को चलाने के लिए आपको फिर से sign-up करना पड़ेगा )
क्या हमारा यह अनुभव पूर्ण जानकारी अच्छी लगी । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आये तो इसे दूसरों के साथ साझा करना न भूलें। यदि आपके पास इसके बारे में कोई प्रश्न हैं। नि: संकोच प्रश्न पूछिए। आप लोगों के comment का इंतजार रहेगा हमे ।
0 Comments