हम आपको बताने वाले है कि "Virus से कंप्यूटर की सुरक्षा कैसे की जा सकती है? (How to Protect your Computer from viruses )"यदि आपको अपने computer मे virus,hard-drive etc. जैसे कई संभावित खतरों का सामना करना पड़ रहा है। तो इन कारणो से आपको अपने computer और अपनी file की protection के लिए और भी बहुत कुछ करना पड़ सकता है जिससे कि इन सब खतरों से अपने computer को safe रखा जा सके मैलवेयर के खिलाफ सुरक्षा (Safeguarding against malware) मैलवेयर(malwvre) एक प्रकार का software है जो आपके computer को damages करने के लिए ही design किया गया रहता है ।
इसमें virus , horse, trogen, worms और spoiler etc भी शामिल रहते हैं। अधिकांश मैलवेयर internet के माध्यम से भी फैलते है और अक्सर अन्य software के साथ computer में चले आ जाते है। और आपके computer के जितने भी functions होते है उन्हें damages कर देते है।
अगर हम मैलवेयर के खिलाफ antivirus software स्थापित करे तो यह security के लिहाज से सबसे अच्छा तरीका होगा, जैसे कि Norton, or कैस्पर्सकी (Kaspersky)।यह सब Antivirus software मैलवेयर को स्थापित होने से रोकने में मदद करता है,और यह आपके computer से मैलवेयर को भी आसानी से हटा सकता है।
जब आप अपने computer मे Email का उपयोग करते हैं या फिर web browser कर रहे होते हैं तब आपको careful और smart रहना important हो जाता है । यदि आपको कही पर भी अपना vebsite या email जैसे attachments संदिग्ध लग रहा होता है तो उसे आप बिल्कुल भी open न करें। और यह भी ध्यान रखें कि आपका antivirus program इन सबको नही पकड़ सकता है, इसलिए आपको मैलवेयर वाले किसी भी चीज़ को download करने से बचना best रहेगा है।
Computer को viruses से बचाने के कुछ तरीके -
हम अपने computer को हानिकारक viruses से बचाने के लिए या उन्हें safe रखने के कुछ तरिको को उपयोग मे ला सकते है। जो इस प्रकार से है -
एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव (External hard drives ) -
- आप बाहर से भी hard drive खरीद कर उसे use कर सकते हैं और अपने computer की जितनी भी सामग्री है उनको copy कर सकते हैं। starting में आपको backup लेने में कई hours लग सकते हैं या बहुत ज्यादा time भी लग सकता है , इसलिए आपको चाहिए होगा की आप उस time period को चुने जब आपको अपने computer तक पहुंचने की आवश्यकता ज्यादा न हो सके ।
- आमतौर पर backup रातों रात चलाने पर सबसे अच्छा काम करता है। इसके साथ ही आपको follow-up-backup नियमित रूप से संचालित किए जाने चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान रखे कि उन्हें लंबे समय तक नहीं लेना चाहिए। इसका एक fault यह है कि जैसे आपका कंप्यूटर external hard drive खो सकता है, damages भी हो सकता है, या चोरी हो सकता है। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि यदि drive उपयोग में नहीं है, तब इसे सुरक्षित स्थान पर स्थायी रूप से रख दे।
कंप्यूटर का बैक-अप लेना (Backing up your computer) -
- कल्पना कीजिए यदि आपके computer ने अचानक से काम करना बंद कर दिया हो । और आपके द्वारा उसमे save किये हुए कोई महत्वपूर्ण documents, pictures ,files कही खो जाए या deleted हो जाए तब ? आपके computer को तो repair करना मुमकिन हो सकता है, लेकिन आपके द्वारा save कि गई फाइलें हमेशा के लिए खो सकती हैं । आप online Backup services या external-hard-drive पर से अपनी सभी files (या केवल महत्वपूर्ण) की backup printed बनाकर इसे पुरी तरह से रोका जा सकता हैं।
आनलाईन बैक-अप सर्विसेज (Online backup services) -
- आप Carbonite, Mozy, या Box जैसे online बैकअप services में अपनी files का बैक अप ले सकते हैं।और ये सेवाएं cloud में आपकी files का backup पूरी तरह से ले लेती हैं, अर्थात जिसका आप किसी भी computer से internet connection करके पुनर्प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी sites द्वारा प्रदान किए गए storage की मात्रा अलग-अलग रहती है, और इसके लिए शायद आपको पर्याप्त storage स्थान के लिए पैसो का भुगतान करना होगा या फिर देना पड सकता है ।
- online Backup service (ऑनलाइन बैकअप सेवाओं) में कुछ कमी यह भी होती है कि प्रारंभिक (starting) मे backup धीमा हो सकता है और यदि आपके पास बहुत सारी files हैं तो आपको इन्हें upload करने में भी कई दिन लग सकते हैं। हालांकि, आपको बाद में लिए गये backup को लंबे समय तक process में नहीं लाना चाहिए ।
फ़ाइलों को हटाएं (Delete Files) -
- यदि आपके पास कोई unusual files हैं, तो आप इनको manually रूप से बाहर हटा भी सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आप उन्हें trash या recycle bin पर खींचें, फिर files को स्थायी रूप से हटाने के लिए इसे खाली कर दे इससे आपके computer मे viruses कि संभावना कम रहेगी। और आपका computer safe बना रहता है।
डिस्क डिफ़्रेगमेंटर चलाना (Run the Disk Defragmenter) -
- Windows के Control Panel में एक डिस्क डिफ़्रेगमेंटर प्रोग्राम (disc defragmenter program) शामिल रहता है। यदि आपका computer slow (धीमा) काम कर रहा है, तो डिस्क डिफ़्रेगमेंटर (disc defragmenter) को चलाने से इसकी speed high हो सकती है और बेहतर run करने लगेगा ।
डिस्क क्लीन-अप चलाना (Run a Disk Clean-up) -
- आपके Windows के Control Panel में एक डिस्क क्लीनअप प्रोग्राम (disc clean-up program) भी शामिल होता है। यह आपके computer को मे उपस्थित अस्थायी files और अन्य फ़ाइलों के लिए scanning करता है जिन्हें आप आसानी से हटा भी जा सकते है। इसके बाद आप अपनी हार्ड ड्राइव (hard-drive) पर कोई स्थान (space) खाली करने के लिए files को हटा भी सकते हैं।
अन्य रखरखाव कि तकनीकें (Other maintenance techniques) -
- आप अपने computer को आसानी से चलाने के लिए, files और folders को अच्छे से और देखभाल करके रखना चाहिए । अगर आपके computer मे असंगठित folders है तो यह आपके लिए आवश्यक files को ढूंढना (search) अधिक कठिन हो सकता हैं।
- इसके अतिरिक्त, अवांछित फ़ाइलें है तो अंततः आपकी हार्ड ड्राइव (hard-drive) भर सकती हैं, जो आपके computer को बहुत धीमा कर देती है और उपयोग करने में अधिक कठिनाई पैदा होती है। अवांछित files को हटाने और अपने computer के performance को बेहतर बनाने के लिए आप उसमे कुछ बेहतर sevisec add कर सकते हैं।
तो दोस्तों, आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमे comment के जारीये बता सकते हैं, और इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे। Thankyou.
0 Comments