Main Menu

PDF File को Mobile Phone से कैसे Edit करे । How To Edit pdf file in Mobile Phone । Hindi Me ।

दोस्तों, आज हम आपके लिए लाये है, कि कैसे Pdf File को अपने mobile phone से Edit किया जाता है और वो भी कुछ ही minutes के अंदर मे और बिना अपना ज्यादा time खर्च किए ,अक्सर देखा जाता है कि लोग जो है अपने पास रखे documents को या pdf file को ठीक कवाने या उसमे लिखे हुए words को change करवाने के लिए Computer center चले जाते है और जहाँ पर उनको पैसे भी देने पड़ते है इसके साथ ही इसमे time भी ज्यादा लग जाता है। 



तो हम आपको इस post मे इन्ही सब के बारे मे बतायेंगे कि कैसे आप बहुत easy और simple method से किसी pdf file को edit कर सकते हैं और वो भी कुछ ही times में बिना computer center जाये, बिना अपना money waste किये। 

PDF File को Mobile Phone से कैसे Edit करे । How To Edit pdf file in Mobile Phone ।Hindi Me ।


लेकिन दोस्तों pdf file को edit करने से पहले आपको Google Play store से एक application को download करना होगा जिसका नाम  "Doc Scanner"  है । इस app को download करके install कर लेना होगा ,इसको use करना बहुत easy और safe  है ।




PDF File को Mobile Phone से कैसे Edit करे । How To Edit pdf file in Mobile Phone ।Hindi

Doc scanner क्या है? यह कैसे काम करता है ?

दोस्तों, सबसे पहले आपको इस application के बारे में जानकारी दे देते है कि यह कैसे काम करता है। किसी भी फोटो को pdf मे बदलने के लिए कुछ ऐसी application कि जरूरत पड़ती है, जो हमे photo को PDF मे बदल कर दे सके तो Doc Sacaner का यही काम है photo to pdf मे change करना। और साथ ही इसमे pdf file को edit भी किया जाता है।

 doc scanner का उपयोग करना बहुत सरल है तथा इसमे बहुत सारी editing tool option मे दिया गया रहता है । 

जिस-जिस tools कि जरूरत होगी आप उस tools को उपयोग में ला सकते हैं और इन सभी tools का उपयोग करना बहुत ही आसान है। 



किसी भी pdf file को edit कि जरूरत क्यों पड़ती है? 

जैसा कि आपको पता ही होगा कि, हमे कभी न कभी किसी कारण से अपने pdf documents को edit or उसमे कुछ changes करने कि आवश्यकता हो ही जाती है, लेकिन इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है? इसे भी जानिये। 


तो दोस्तों ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अक्सर हम जो भी pdf documents बनाये हुए रहते हैं अगर by mistake उसमे कुछ words गलत हो या उस words को change करके उसमे कुछ नया word add करना हो तब pdf documents file को edit करने कि जरूरत पड़ती है। 



PDF file को कैसे edit करते है -

जैसा कि हमने pdf file को edit करने के लिए एक application बताया था  "Doc Scanner" तो इसका उपयोग किस प्रकार से किया जाता है इसकी जानकारी हम आपको step by step explain करेंगे ।



1.किसी भी pdf file (documents )को edit करने के लिए सबसे पहले आपको google play store  मे जाकर search करना है Doc sacaner । फिर इसे Download कर ले। 



2. इसके बाद Doc scanner को open कर ले आपके सामने उसका interface कुछ इस तरह दिखाई देने लगेगा। 



3. इसके बाद आपको उपर मे 3dots दिखाई देगा उस पर click कर दे। जिसमे आपके सामने कुछ options दिखाई देने लगेगा। 



4. उस option मे से पहले वाले option पर (Import PDF) लिखा होता है click कर दे। 



5. इसके बाद अपने mobile के Phone storage or memory card से documents को , जिसे आप edit करना चाहते हैं उसे select कर ले । 



6. आपने जिस documents को select किया है वह processing होने के बाद editing के लिए upload हो जाएगा 



7. इसके बाद आपको निचे एक edit का option दिखाई देगा उस पर click कर दे। फिर इसे आप चाहे तो crop कर सकते हैं। right वाले तीर के options पे touch करे। 



8. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे options दिखाई देंगे जैसे- Crop rotate, color filter, adjust, rotate, erase tool, pictures, signature, watermark, text, highlights, doodle, copy, shapes etc. 



9. Erase tool वाले option को select करना है then आपको फिर से कुछ options show होने लगेगा जैसे - Eraser Brush,  Erase, Brush Size. इसमे से आपको erase brush का use करना है। 



10. इसके बाद ,यदि आपने जिस documents से शब्दों को erase किया है अगर वह सही है तो आपको right  वाले तीर के option पे click कर दे। 



11. इसके बाद आपके सामने Text का option दिखाई देगा आपने जिस documents से शब्दो को हटाया है उसकी जगह आप जो लिखना चाहते है लिख सकते हैं। इसके बाद right option पे click कर दे।


इसके बाद आपका edit किया गया documents तैयार हो जाता है , back के button पर click कर दे। आप चाहे तो इसे share भी कर सकते हैं ।





तो दोस्तों, आपको यह जानकारी कैसी लगी आप  हमे comment के जारीये बता सकते हैं, और इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करे। Thankyou.


Post a Comment

0 Comments