दोस्तो हम सभी को कभी ना कभी अपने whatsapp application को delete or uninstall करना पड़ ही जाता है, आपके न चाहते हुए भी ऐसा situation create हो ही जाता है, और उसमे store हुई सारी photos, message, videos delete हो जाती है ।
Whatsapp को unistall करने से उसमे जितनी भी chat, messages, photos और videos होते है, वो सारे के सारे delete हो जाते है और उसके बाद whatsap को दुबारा install करने के बाद भी हम उस पुरानी चैट को वापस नही ला पाते है। इस लिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है कि whatsapp से डिलीट chat को वापस कैसे लाते है ?
Whatsapp की पुरानी chat, messages, photos और videos को वापस recover kaise kare.?
यंहा पर हम आपको कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने वाले है। अगर आप ये सेटिंग्स अपने मोबाइल में कर लेते है तो उसके बाद अगर आप महीनो या एक साल के बाद भी अपनी आज की whatsapp चैट को देखना चाहे तो देख सकते है, recover कर सकते है।
Whatsapp से डिलीट photo's ,Message और Videos को वापस कैसे लाये ?
Watsapp से डिलीट chat को वापस recover करने से पहले आपको उसमे कुछ setting करनी पड़ेगी, इन setting को करने के बाद आपकी whatsapp chat का backup आपकी gmail की google ड्राइव में सेव होता रहेगा और बाद में आप जब चाहे तब उसे वापस restore कर सकते है। तो चलते हैं अब हम आपको इस setting के बारे में बताते है।
Google Drive में Whatsapp का Backup कैसे ले ?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp Application ओपन कर ले ।
2. उसके बाद 3 dots पर click करे।
3. उसके बाद 'Settings' पर click करे।
4. फिर 'Chats' पर click करे।
5. उसके बाद 'Chat Backup' पर क्लिक करे।
Whatsapp chat backup कैसे ले ?
1. सबसे पहले यंहा क्लिक करके 'Daily' सेलेक्ट करे। उसके बाद अगले पेज में आपकी gmail id आ जायेगी, उसे सेलेक्ट करे। अगर gmail id ना आये तो 'Add Account' पर क्लिक करके अपनी gmail id लॉगिन करे।
एक नई Gmail ID कैसे बनाये ?
2. यंहा check करे कि आपकी gmail id है या नही। अगर ना हो तो यंहा अपनी gmail id सेलेक्ट करे।
3. यंहा क्लिक करके 'Wi-Fi or Celular' सेलेक्ट करे।
4. अगर आप mesaages के साथ videos का backup बभी लेना चाहें तो इसे सेलेक्ट कर ले।
5. सब सेटिंग करने के बाद 'BACK UP' पर क्लिक करे। उसके बाद आपकी whatsapp chat का backup आपकी gmail id की google drive में अपलोड होना शुरू हो जाएगा।
एक बार ये सेटिंग करने के बाद आपकी whatsapp chat का backup automatically गूगल ड्राइव में daily सेव होता रहेगा। उसके बाद मान लीजिये की कभी आप अपने मोबाइल से whatsapp unistall करते है तो आप गूगल ड्राइव में सेव आपके whatsapp chat के backup से अपने सभी पुराने messages वापस रिस्टोर कर सकते है।
Whatsapp डिलीट मैसेज को रिस्टोर कैसे करे ?
ये सेटिंग करने के बाद जब आप अपने मोबाइल से whatsapp को unistall करके फिर से install करेंगे और आप अपना अकॉउंट उसमे लॉगिन करेंगे तो उस समय आपको अपनी oldchat को Restore करने का option मिल जाएगा। आप उस पर click करके whatsapp के पुराने messages को restore कर सकते है।
तो इस तरीके से आप इस सेटिंग को एक बार whatsapp में सेट करने के बाद अपने सभी delete हो चुके whatsapp messages, photos और videos को वापस recover कर सकते है।
अगर आपको whatsapp chat को restore करने में कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 Comments